AITT ITI Result 2022: नेशनल कॉउन्सिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी )ने ncvtmis.gov.in पर एआईटीटी रिजल्ट घोषित कर दिया गया है । आईटीआई फर्स्ट,सेकंड,थर्ड,फोर्थ चारों सेमेस्टरों का रिजल्ट घोषित किये गए हैं ।
Official Portal | Visit Here |
AITT ITI Result 2022:
नेशनल कॉउन्सिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी )ने ncvtmis.gov.in पर एआईटीटी रिजल्ट घोषित कर दिया गया है । आईटीआई फर्स्ट,सेकंड,थर्ड,फोर्थ चारों सेमेस्टरों का रिजल्ट घोषित किये गए हैं । पास हुए छात्रों को सर्टिफिकेट 17 सितम्बर 2022 को दिए जायेंगे । इस साल 89.13 % स्टूडेंट्स पास हुए परीक्षा देने वाले 16.6 लाख में से लगभग 14.6 लाख स्टूडेंट्स पास हुए ।
17 सितम्बर को देश भर के वर्ष 2020 -22 के दो वर्ष के पाठ्यक्रम 2021 -22 के एक वर्षीय पाठ्यक्रम और 6 महीने के पाठ्यक्रम के लगभग 8. 9 लाख कैंडिडेट्स को प्रमाणित और सम्मानित किया जायेगा । टॉपरों की लिस्ट और एसओपी dgt.gov.in पर उपलब्ध है ।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले कैंडिडेट ऑफिसियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाएँ ।
- अब आईटीआई टैब पर क्लिक करें ।
- NCVT ITI Result लिंक पर क्लिक करें ।
- अपना रोल नंबर डालें व सेमेस्टर व एग्जाम सिस्टम को चुने ।
- आपका NCVT ITI Result स्क्रीन पर आ जायेगा जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।
AITT ITI Result 2022 से रिलेटेड आप की राय या सुझाव आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक(Team Loktantranow) पंहुचा सकते हैं।