श्री अमरनाथ जी की पवित्र गुफा के पास बादल फटने से 15 श्रधालुओं की मौत हो गई है । जम्मू प्रशासन ने अग्रिम आदेश आने तक श्री अमरनाथ जी की यात्रा रोक दी गई है ।यह दुर्घटना पवित्र गुफा के ऊपरी हिस्से मे बादल फटने से वहां बहने वाली नदी में अचानक बाढ़ आने से हूई ।इस सैलाब में 2 लंगर व कई टेन्ट बह गये ।
Indian Air Force has pressed its transport and helicopter assets into service for rescue and relief operations at #Amarnath. Mi-17V5 helicopters have inducted NDRF and civil administration personnel at Panchtarni and rescued 21 survivors: Indian Air Force pic.twitter.com/oQZiwlQi5X
— ANI (@ANI) July 9, 2022
जानकारी मिलते ही NDRF,व SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों मे लग गये।सेना की निगरानी मे राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है ओर घायलों को हेलीकाप्टर से अस्पताल पहुचाया जा रहा है । मौके पर स्थानीय प्रशासन समेत ITBP की टीम भी मोजूद है व राहत व बचाव कार्य जारी है ।
Jammu & Kashmir | 15 dead in the Amarnath cloud burst incident. Rescue operation continues. The foot yatra has been temporarily suspended: Indian Army officials pic.twitter.com/7N5iBpftbW
— ANI (@ANI) July 9, 2022
श्रढ़ालुओं को वापस पंचतारिणी की ओर भेजा जा रहा है ।इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है व उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बातचीत कर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया।पीएम ने भरोसा दिलाया कि सभी श्रढ़ालुओ को हर सम्भव मदद दी जाएगी ।
Following the unfortunate cloudburst near the Amarnath shrine cave, #IAF helicopter and transport aircraft have commenced operations to airlift #NDRF personnel to the site and rescue the pilgrims. pic.twitter.com/OnhyVK6or7
— Indian Air Force (@IAF_MCC) July 9, 2022
राहत हेल्पलाइन Number जारी
लोगों की मदद के लिए NDRF व अमरनाथ श्राईन बोर्ड ने हेल्पलाइन नो• जारी किये गये हैं । यहां दूरभाष पर आप जरुरी जानकारी ले सकते हैं ।
NDRF हेल्पलाइन-011-23438252, 011–23438253
Kashmir Divisional Helpline:-0194-2496240
Shrine Board Helpline:-0194-2313149