Amul milk price hike: पिछले महीने में दूध के प्रोडक्ट्स पर लगने वाले GST का असर अब साफ दिखने लग गया है।देश की सबसे बड़ी दूध उत्त्पादक अमूल डेरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए है जो की बुधवार से लागु हो जायेंगे। मदर डेरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं।इससे पहले मदर डेरी ने 6 मार्च को दूध की कीमत में बढ़ोतरी की थी।बुधवार से अमूल और मदर डेरी के दूध के दाम में 2 रुपये /लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिलेंगी।
Amul milk price hike:कल से बढ़ी हुई कीमतें लागू होंगी
17 अगस्त से गुजरात समेत पूरे भारत में अमूल दूध के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिलेंगी। गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने दूध की कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया है।
अमूल दूध की कीमतें अब इस प्रकार रहेंगी
अमूल ताज़ा का 500 ml दूध अब 25 रुपये में मिलेगा । अमूल गोल्ड 500 ml की कीमत अब बढ़कर 31 रुपये होगी। अमूल शक्ति 500 ml का पैकेट 28 रुपये में मिलेगा।
मदर डेरी दूध की कीमतें इस प्रकार रहेंगी
मदर डेरी का फुल क्रीम दूध आज 59 रूपए /लीटर मिलेगा। कल से मदर डेरी का फुल क्रीम दूध 61 रुपये /लीटर में ग्राहकों को मिलेगा।मदर डेरी टोन्ड दूध की कीमत 51 रुपये/लीटर और डबल टोन्ड दूध की कीमत 45 रुपये/लीटर होगी । मदर डेरी का काऊ मिल्क 53 रुपये /लीटर में ग्राहकों को उपलब्ध रहेगा।
पशु आहार की लागत भी है बढ़ोतरी का असर
फेडरेशन के मुताबिक दुग्ध उत्पादन में लागत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अमूल ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल पशु आहार की लगत 20 प्रतिशत बढ़ चुकी है।अमूल ने बताया की बढ़ती लागत को देखते हुए हमारे सदस्य संघो ने किसानों के लिए कीमते बढाई थीं। इसका कुछ हिस्सा अब ग्राहकों को बढ़ाया गया है।