Apple IOS Security Fixes Update: हाल ही में एप्पल ने अपने devices (iPhone ,MacBook, iPad ) के Operating System(OS) software में security loop holes पाए जाने के बाद, Apple Products के users को OS को अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो एप्पल को हाल में ही अपने devices के OS में two zero -day flaws मिलने के बाद डिवाइस को अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है।
Update ur iphones wth 15.6.1 to avoid zero-day exploit vulnerabilitiea
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) August 19, 2022
@IndianCERT @GoI_MeitY
Apple releases iOS, iPadOS and macOS security fixes for two zero-days under active attack https://t.co/uKQbd0oDG1
Apple IOS Security Fixes Update:इन एप्पल डिवाइस के OS को अपडेट करना जरुरी
आपको बता दें की अगर आप चाहते हैं की आपका डाटा सुरक्षित रहे तो आपको तुरंत अपने Apple डिवाइस के OS को अपडेट कर लेना चाहिए। आजकल साइबर हमलो में हुयी बढ़ोतरी की एक वजह इस तरह के सिक्योरिटी लूप होल्स भी हैं। जिनका फायदा उठा करअटैकर्स यूजर को निशाना बनाते हैं। अगर आप नीचे दि हुयी लिस्ट में से कोई भी एप्पल डिवाइस यूज़ कर रहे हैं तो आपको जल्दी से अपने डिवाइस को अपडेट करने की जरुरत है-
- iPhone 6s models and later,
- iPad Air 2 and later,
- iPad 5th generation and later,
- iPad mini 4 and later, and
- iPod touch (7th generation),
- all iPad Pro models
अगर आप ऊपर दी गयी लिस्ट में से एप्पल का कोई भी डिवाइस यूज़ कर रहे हैं तो आपको अपने डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करना पड़ेगा।
Apple has warned of a serious security flaw with its devices.
— Anshul Saxena (@AskAnshul) August 19, 2022
If you have an iPhone then update it with iOS 15.6.1
If you have an iMac then update it with macOS 12.5.1
If you have an iPad then update it with ipadOS 15.6.1
And, watchOS 8.7.1 is for Series 3.
Share this info.
जाने क्या है Zero-day flaws ?
कई बार ऐसा होता है की ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर में किसी तरह का सिक्योरिटी फ्लॉस रह जाते हैं जिनका पता सॉफ्टवेयर डेवलपिंग टीम को भी पता नहीं चल पाता। इस तरह के सिक्योरिटी फ्लॉस या वल्नेरेबिलिटी का पता तभी चल पाता है जब किसी तरह का डाटा ब्रीच का मामले सामने आते हैं।
Apple IOS Security Fixes Update पर आप अपनी राय या सुझाव कमेन्ट बॉक्स में हम से शेयर कर सकते हैं।