Atal Bridge Ahmedabad inauguration by PM Modi: प्रधान मंत्री मोदी शनिवार को गुजरात दौरे पर रहेंगे वे यहाँ कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्धघाटन करेंगे।पीएम मोदी ने अपने गुजरात दौरे पर आज अहमदाबाद में साबरमती नदी पर अटल पुल का भी उद्धघाटन किया।

PM Modi inaugurated Atal Bridge Ahmedabad Today :
प्रधान मंत्री मोदी शनिवार को गुजरात दौरे पर रहेंगे वे यहाँ कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्धघाटन करेंगे।पीएम मोदी अपने गुजरात दौरे पर आज अहमदाबाद में साबरमती नदी पर अटल पुल का भी उद्धघाटन किया। यह पुल पैदल यात्रियों के लिए बना है।वैसे इससे पहले पीएम मोदी ने इस पुल की कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं। इसके साथ ही इन तस्वीरों को खूबशूरत बताते हुए लिखा की “अटल पुल दर्शनीय लगता है ।”
Doesn’t the Atal Bridge look spectacular! pic.twitter.com/6ERwO2N9Wv
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2022
Cost of Atal Bridge

इस पुल का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर रखा गया है ।एलईडी रौशनी से सजाया हुआ यह पुल बहुत ही आकर्षक लगता है। इसमें इंजीनियरिंग का कौशल दिखाई देता है। अटल पुल 74 करोड़ की लागत से बनाया गया है। यह पुल साबरमती नदी पर एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच बनाया गया है। इस फुटओवर ब्रिज पर पैदल यात्रियों के साथ साथ साइकिल सवारों को पूर्व व् पश्चिम तट के बीच आवाजाही की सुविधा मिलेगी।
About Atal Bridge Structure
An exemplary landmark of the Sabarmati Riverfront! https://t.co/yINPbgnAv5
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2022
2600 टन वजनी लोहे के पाइप स्ट्रक्चर से बने इस पुल की कुल लम्बाई 300 मीटर है। वही,दोनों सिरों से चौड़ाई 10 मीटर के करीब है। पुल बीच में करीब 14 मीटर तक चौड़ा हो जाता है इस पुल की छत रंगीन कांच से डिज़ाइन की गई है । इस पुल का फर्श लकड़ी और ग्रेनाईट से बना हुआ है । प्लांटर्स ,स्टेनलेस स्टील और कांच की रेलिंग पुल को आकर्षित बनाती है । यहाँ पर कैफेटेरिया एवं बैठने की उचित फैसिलिटी है ।
Atal Bridge Ahmedabad inauguration by PM Modi से रिलेटेड आप की राय या सुझाव आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक(Team Loktantranow) पंहुचा सकते हैं।