Covid Cases rising in India : स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार (13 जुलाई 2022) को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 132457 हो गई है जोकि कल की तुलना में 1441 अधिक है ।भारत में कोरोना मामलों में तेजी ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढा दी है ।
वहीं बीते 24 घंटो में कोरोना के 16906 नये मामले सामने आए हैं व 45 मरीजों की जान चली गयी है ।कोरोना से अबतक कुल 525519 लोगों की मौत हो चुकी है ।
#IndiaFightsCorona:#COVID19 UPDATE (As on 13th July, 2022)
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) July 13, 2022
➡️16,906 daily new cases in the last 24 hours
➡️Daily positivity rate – 3.68%#Unite2FightCorona #We4Vaccine pic.twitter.com/k4eE2y6gnV
दिल्ली में बीते 24 घंटो में कोरोना के 400 नये मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रेपोर्ट्स के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 400 मामले सामने आए हैं,वहीं 1 मरीज की मौत भी हो गई है ।इस समय दिल्ली में कोरोना के 1960 सक्रिय मामले हैं ।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के 8548 टेस्ट हुए जिसमे 400 कोरोना पॉजिटिव पाये गये । दिल्ली में संक्रमण दर 2.92% रही और 381 मरीजों ने कोरोना को मात दी व एक मरीज की मौत भी हूई है ।
#IndiaFightsCorona:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) July 13, 2022
➡️Active caseload stands at 1,32,457
➡️Active cases stands at 0.30%
➡️Weekly positivity rate currently at 4.26%#Unite2FightCorona #We4Vaccine pic.twitter.com/yYEOd1ZgeO
Corona Update in Mumbai
मुंबई में बीते 24 घंटो में कोरोना के 420 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 79% अधिक हैं व अच्छी बात यह है कि एक भी मरीज की मौत नहीं हूई ।
Corona Update in India
कोरोना के बढ़ते हुए केसों ने देश को चिंता में डाल दिया है ।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 13 जुलाई 2022 के आंकड़ों के अनुसार देश मे कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढक़र 1,32,452 है जो कल से 1441 अधिक है।वहीं बीते 24 घंटों मे कोरोना के16,906 नये मामले आये हैं और 45 लोगों की मौत हो गई है ।कोरोना की शुरुवात से लेकर अबतक कुल 5,25,519 लोगों की मौत हो चुकी है ।
#IndiaFightsCorona:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) July 13, 2022
➡️15,447 patients recovered during last 24 hours
➡️4.30 crore total recoveries across the country so far
➡️Recovery rate currently at 98.49%#Unite2FightCorona #We4Vaccine pic.twitter.com/Dtskj744fc
अब तक भारत में कोविड 19 vaccine के 199.12 करोड़ डॉज दिये जा चुके हैं । केन्द्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सुबह 8 बजे तक देश मे कोविड मामलों की संख्या 436,69,850 तक पहुँच चुकी है और 430,11,874 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 525519 लोगों की मौत हो चुकी है ।