CUET UG 2022 Result: सीईयूटी परीक्षा 2022 का आयोजन 15 जुलाई से 30 अगस्त 2022 के बीच किया गया था । परीक्षा का आयोजन देश भर के 259 शहरों में बनाये गए 489 केंद्रों और विदेश में 10 शहरों में स्तिथ केंद्रों पर किया गया था ।
CUET UG 2022 Result:
जिन लाखों स्टूडेंट्स ने CUET की परीक्षा दी थी ,उनके लिए खुशखबरी है । CEUT का रिजल्ट आज रात 10 बजे को आने वाला है । राष्ट्रीय परिक्षण एजेंसी /NTA की और से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट /CUET UG परिणामों को आज जारी कर दिया जायेगा ।
जो भी कैंडिडेट CEUT के स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा दिए हैं उनका रिजल्ट आज रात को 10 बजे जारी कर दिया जायेगा । कैंडिडेट अपना परिणाम ऑफिसियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर चेक कर सकते हैं, एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
कब हुए थे एग्जाम?
सीईयूटी परीक्षा 2022 का आयोजन 15 जुलाई से 30 अगस्त 2022 के बीच किया गया था । परीक्षा का आयोजन देश भर के 259 शहरों में बनाये गए 489 केंद्रों और विदेश में 10 शहरों में स्तिथ केंद्रों पर किया गया था । एग्जाम 6 फेज में संपन्न हुए थे । एग्जाम में कुल 14.9 लाख कैंडिडेट्स ने भाग लिया था ।
कब आएगा रिजल्ट?
राष्ट्रीय परिक्षण एजेंसी की और से CEUT UG 2022 एग्जाम रिजल्ट का समय भी घोषित कर दिया गया है । यूजीसी के अध्यक्ष एम् जगदीश कुमार ने बताया की राष्ट्रीय परिक्षण एजेंसी (NTA )द्वारा CEUT UG 2022 एग्जाम रिजल्ट आज 15 सितम्बर,2022 की रात 10 बजे को जारी कर दिया जायेगा । रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट को एप्लीकेशन नंबर एवं पासवर्ड की जरुरत होगी ।
CUET UG 2022 Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिसियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएँ ।
- अब यहाँ CEUT UG 2022 Result के लिंक पर क्लिक करें ।
- अब एक नया पेज खुलेगा ,इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर ,डेट ऑफ़ बर्थ ,और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें ।
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा ।
- इसे डाउनलोड करें एवं प्रिंटआउट को आगे की प्रोसीजर के लिए सुरक्षित रख लें।
इस से रिलेटेड आप की राय या सुझाव आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक(Team Loktantranow) पंहुचा सकते हैं।