Cyrus Mistry Death: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री का आज सड़क हादसे में निधन हो गया । पालघर पुलिस अधिकारी ने बताया की वे अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे । यात्रा के दौरान उनकी कार डीवाईडर से टकरा गई । कार में 4 लोग सवार थे । जिनमे दो की मौके पर ही मौत हो गई और दो को अस्पताल ले जाया गया ।
Tata Sons ex-chairman Cyrus Mistry dies in road accident
— ANI Digital (@ani_digital) September 4, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/5LvEeyDmRK#CyrusMistry #CyrusMistryDead pic.twitter.com/7UK8Lel4d7
Cyrus Mistry Death:
Cyrus Mistry’s car lost control due to overspeeding: Police
— ANI Digital (@ani_digital) September 4, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/gtZReqLUbR#CyrusMistry #CyrusMistryDeath pic.twitter.com/WvVEKNXryZ
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और उद्योगपति सायरस मिस्त्री का सड़क हादसे में निधन हो गया है । ये घटना मुंबई के पास पालघर में हुई । घटना आज दोपहर 3 बजे की है । घटना के समय उनकी गाड़ी की स्पीड काफी तेज़ थी । जिसके बाद उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई । माना जा रहा है की उस समय गाड़ी ड्राइवर चला रहा था ,और गाड़ी में 4 लोग थे । मिस्त्री की उम्र 54 साल थी । पालघर पुलिस अधिकारी ने बताया की वे अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे । यात्रा के दौरान उनकी कार डीवाईडर से टकरा गई । कार में 4 लोग सवार थे । जिनमे दो की मौके पर ही मौत हो गई और दो को अस्पताल ले जाया गया ।
The untimely demise of Shri Cyrus Mistry is shocking. He was a promising business leader who believed in India’s economic prowess. His passing away is a big loss to the world of commerce and industry. Condolences to his family and friends. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2022
पीएम मोदी ने साइरस मिस्त्री के निधन पे शोक व्यक्त करते हुए कहा की “श्री साइरस मिस्त्री का असामयिक निधन स्तब्ध करने वाला है। वह एक होनहार व्यवसायी नेता थे जो भारत की आर्थिक शक्ति में विश्वास करते थे। उनका निधन वाणिज्य और उद्योग जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
2011 में रतन टाटा के उत्तराधिकारी के रूप में चुने गए:
मिस्त्री को 2011 में रतन टाटा के उत्तराधिकारी के रूप में चुना गया । इससे पहले भी वो प्रमुख कारोबारी समूह शापूरजी पालोनजी मिस्त्री कंपनी से जुड़े थे । 4 जुलाई 1968 को मुंबई में जन्मे सायरस के पिता पालोंजी मिस्त्री भी बहुत बड़े बिजनेस टाईकून थे ।
आयरलैंड की नागरिकता भी थी मिस्त्री के पास:
मिस्त्री के पास आयरलैंड की नागरिकता भी थी ।वे भारत के स्थाई नागरिक थे ।उनकी माँ आयरलैंड में पैदा हुई थी । जिससे उन्हें वहां की नागरिकता मिली थी ।सायरस मिस्त्री के दो बच्चे हैं ।
इस से रिलेटेड आप की राय या सुझाव आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक(Team Loktantranow) पंहुचा सकते हैं।