Monkey Pox First Case Found In India: कोविड-19 महामारी के बीच में भारत में Monkey pox का पहला मामला आने के बाद हड़कंप मच गया है। अभी तक यह केवल 63 देशों तक था लेकिन अब भारत के कोल्लम(केरल) में इस virus के मिलने की पुष्टि हो गई है ।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि विदेश लौटे व्यक्ति मे लक्षण दिखने के पश्चात उसे हॉस्पिटल में भर्ती कर सैंपल टेस्ट लेकर
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गये थे।
A Monkey Pox positive case is reported. He is a traveller from UAE. He reached the state on 12th July. He reached Trivandrum airport and all the steps are being taken as per the guidelines issued by WHO and ICMR: Kerala Health Minister Veena George pic.twitter.com/oufNR7usLN
— ANI (@ANI) July 14, 2022
Monkey pox: केन्द्र सरकार ने जारी किये हैं दिशा निर्देश
केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार सभी सन्दिग्दों की निगरानी एवं टेस्टिंग की जानी चाहिये ।बेहतर सर्विलांस की व्यवस्था होनी चाहिये ।monkeypox से संक्रमित मरीज के ईलाज के लिये बेहतर व्यवस्था होनी चाहिये ।
इस बीमारी के लक्षण दिखने में 6 से 13 दिन लग जाते हैं। हालाँकि यह virus ,small pox की तरह गम्भीर नहीं है लेकिन अबतक इसका कोई ईलाज नहीं है।
Kerala Health Dept has issued guidelines on Monkey Pox. The patient is quite stable, and all the vitals are normal. The primary contacts are identified – his father, mother, taxi driver, auto driver, and 11 passengers of the same flight who were in adjacent seats: Veena George pic.twitter.com/37RaFDHlnS
— ANI (@ANI) July 14, 2022
जानिए क्या हैं मंकी पॉक्स के लक्षणMonkey pox के लक्षण
आम तौर परMonkey pox के लक्षण 6 से 13 दिनो में दिखने लगते हैं।
- रोगी को तेज बुखार, तेज सिरदर्द ,पीठ व माँस पेशियों में दर्द के साथ साथ कमजोरी महसूस हो सकती है ।
- सबसे पहले जो लक्षण दिखाई देता है वह है हाथ व पैरों में बड़े बड़े दाने निकलना ।
- गम्भीर संक्रमण के लक्षण होने पर ये दाने आंखो के कोर्निया को प्रभावित कर सकते हैं
Monkey pox का फैलना
आमतौर पर इसका संक्रमण की आश्ंका व्यक्ति से व्यक्ति में कम है। लेकिन कभी-कभी पीड़ित व्यक्ति के खांशने पर मूह से निकले ड्रॉपलेट मे virus की मौजूदगी रहती है। साथ ही संक्रमित जानवरो के खून या स्किन के सम्पर्क में आने पर Monkey pox फैलता है ।