5G Service In India: इंटरनेट यूजर्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। इंडिया में 4G के बाद अब 5G जल्दी लॉन्च होने वाला है। स्लो इंटरनेट की वजह से निराश यूजर्स का इंतजार जल्दी ही खतम होने वाला है। इस साल के अंत तक अक्टूबर के आस पास 5जी सर्विस इंडिया के बड़े शहरों में शुरू हो सकती है।
5G Service In India: 5G spectrum Auction
भारत में 5G Spectrum की नीलामी 26 जुलाई 2022 से शुरु हो चुकी है । रिपोर्ट्स के अनुसार अक्टूबर तक 5G Services रोल आउट हो जायेंगी ।5G Services के रोल आउट होने के बाद ही नये प्लानस व डेटा के बारे मे पता चलेगा।लेकिन सबसे पहले 5G Services किन शहरों में शुरू होगी ये साफ हो चुका है । दूरसंचार विभाग ने 13 शहरों की लिस्ट जारी की है।
#5G #spectrum #auction is continuing even today and it is going to continue tomorrow also. At the end of the 9th round, we have grossed about Rs 1,49,454 Crores: Union Minister @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/nk2Zwa3yKj
— DoT India (@DoT_India) July 27, 2022
Spectrum Auction में Telecom Sector बड़ी नामी कंपनियाँ Jio, Vi, Airtel के अलावा Adani Group की Adani Data Networks भी शामिल है।अक्टूबर मे रोल आउट होने के बाद भी 5G Services देश के कुछ बड़े शहरों तक ही पहुँच पायेगी ।
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा हे की सरकार 15 अगस्त से पहले 5G Spectrum की नीलामी प्रक्रिया को पूरा करना चाहती है सरकार कुल 72 GHz की नीलामी करने जा रही है ।9th Round की नीलामी से सरकार को 1.49 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के Spectrum की बोलियाँ प्राप्त हूई हैं ।इससे पहले सरकार को 5G Spectrum की नीलामी से 1.09 लाख करोड़ रूपये मिलने का अनुमान कई एनालिस्ट जाहिर कर रहे थे ।
5G Services :इन 13 शहरों में मिलेगी सबसे पहले
Department Of Telecommunication (DOT) की माने तो शुरुआत में 13 शहरों में 5G Services मिलेंगी। ये शहर हैं
- बेंगलोर,
- दिल्ली,
- हैदराबाद,
- गुरुग्राम,
- लखनऊ,
- पुणे,
- चेन्नई,
- कोलकाता,
- गान्धी नगर,
- जामनगर,
- मुंबई,
- अहमदाबाद
- व चंडीगढ़ शामिल हैं ।
इस बात की जानकारी नहीं है की कों सा operator सबसे पहले 5G Services शुरु करेगा। जहा तक बात है Jio, Airtel और Vi ने 5G टेस्ट शुरु कर लिये हैं । हाल ही में Airtel ने जानकारी दी कि उन्होने पहला निजी टेस्ट 5G नेटवर्क भी तैयार कर लिया है जिसे Bosch Automotive Electronics India की facility में लगाया गया है ।
5G Service के लिये कितना खर्च करना होगा, क्या होगी 5G Speed?
5G के खर्चे पर अभी तक चीजे तय नहीं हो सकी हैं,इसका मतलब यह है कि कितने का प्लान होगा व 1GB डेटा के लिये कितने रुपए खर्च करने होंगे लेकिन इसकी कीमत काफी हद तक 4G प्लान की तरह होंगी।
जब Speed की बात आती है, तो 5G इंटरनेट 1Gbps की speed प्रदान कर सकता है जो कि 4G इंटरनेट सेवा से बहुत तेज है।