Flipkart Big Billion Days Sale 2022: Flipkart अपनी Big Billion Days Sale फिर से शुरू करने वाला है । कंपनी ने इसकी घोषणा ऑफिसियल वेबसाइट पर कर दी है । जाने कब से शुरू हो सकती है सेल,और किन किन ऑफर्स को ग्राहकों के लिए लाया जा रहा है ?
जानिए ,कब से शुरू होगी Flipkart Big Billion Days Sale:
आपको बता दें Flipkart अपनी Big Billion Days Sale फिर से शुरू करने वाला है । कंपनी ने इसकी घोषणा ऑफिसियल वेबसाइट पर कर दी है । जाने कब से शुरू हो सकती है सेल,और किन किन ऑफर्स को ग्राहकों के लिए लाया जा रहा है ? इस सेल के ब्रांड एम्बैस्डर अमिताभ बचन्न , महेंद्र सिंह धोनी और आलिया भट्ट हैं। इस त्योहारी सीजन में कंपनी आकर्षक सेल के साथ अपनी बिक्री बढ़ाने पर भी जोर देंगी ।

यह सेल कब से शुरू होगी ,इसके बारे में कंपनी ने अभी कुछ खुलाशा नहीं किया है, लेकिन हर साल की तरह शारदीय नवरात्र या इससे पहले ये सेल शुरू की जा सकती है । इस बार नवरात्री 26 सितम्बर से शुरू होने जा रही है । Flipkart Big Billion Days Sale 23 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चल सकती है ।
इन प्रोडक्ट्स पर मिलेंगे ऑफर :
- सभी इलेक्ट्रॉनिक्स व एक्सेसरीज पर 80 % तक का डिस्काउंट देंगी।
- इस सेल में स्मार्टफोन को विशेष डिस्काउंट दिया जायेगा विशेष तोर पर Apple, Samsung, Realme,Vivo,Poco.
- कंपनी टीवी और अन्य घरेलू उपकरणों पर 80 % तक का डिस्काउंट देगी।
- कंपनी कपड़ो ,एवं जूतों पर 60 से 90 % तक का डिस्काउंट देगी।
- खेल,खिलोने एवं ब्यूटी से सम्बंधित उत्पादों पर 60 से 80 %का डिस्काउंट मिलेगा।
- होम और किचन उत्पादों पर 50 से 80 %तक का डिस्काउंट मिलेगा।
- इसके अलावा कंपनी फर्नीचर सम्बंधित उत्पादों पर 85 %डिस्काउंट देगी।
अन्य खास ऑफर:
- इस सेल के दौरान हर रोज रत 12 बजे ,सुबह 8 बजे,और शाम 4 बजे फ्लिपकार्ट क्रेजी डील्स होंगी।
- सेल के दौरान ICICI और Axix Bank के कार्ड धारक 10 % का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं।
Flipkart Big Billion Days Sale 2022 से रिलेटेड आप की राय या सुझाव आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक(Team Loktantranow) पंहुचा सकते हैं।