Flipkart Big Saving Days Sale 2022: अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं तो आप के लिए खुशखबरी है।अपने Prime and non Prime ग्राहकों के लिए आज रात से Flipkart लेकर आ रहा है “बिग सेविंग डेज सेल” ऑफर।
Flipkart बिग सेविंग डेज़ की शुरुआत Flipkart प्लस मेम्बर्स के लिये शुरु हो चुकी है । 23 जुलाई की रात से सभी के लिए(non-prime customers) फ्लिप्कार्ट बिग सेविंग डे की शुरुआत होगी।अमेजोन प्राइम डे की बिक्री भी 23 जुलाई की रात्रि से होगी।
Flipkart Big Saving days sale : iPhone पर भारी छूट, सस्ते मिल रहे Electronic items

Flipkart Big Saving Days 2023 लगभग शुरु होने वाली हैं जोकि 23 जुलाई से 27 जुलाई के मध्य होगी । Sale में जिन क्षेत्रों में छूट मिलेगी वे हैं Smartphones, Electronic goods, Kitchen appliance’s, Fashion, Beauty, Kids wear etc.
Flipkart Big Saving Days 2022 Sale july 23,2022 की मध्यरात्रि से शुरू होकर 27 जुलाई 2022 , 11:59 PM तक होगी। आकर्षक deals 12 AM, 8AM, 4PM में होंगी ।

कई ब्राण्डेड स्मार्ट फोन भारी छूट पर फ्लिप्कार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल पर उप्लब्ध है । iPhone पर भी भारी डिस्काउंट के साथ फ्लिप्कार्ट पर उप्लब्ध हैं ।फ्लिप्कार्ट ने स्मार्टफोन पर अतिरिक्त छूट देने के लिए,फ्लैट डिस्काउंट ऑफ़र(Flat discount offers) के अतिरिक्त, अक्षिस बैंक(Axis Bank),सिटी बैंक(City Bank),कोटक व RBL बैंक के साथ साझेदारी की है ।
अब आप Oppo Reno8 स्मार्टफोन को RS.26999 . पर प्री बुक कर सकते हैं। आप चाहो तो सैमसंग, आईफोन, ओप्पो जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स में 1000 से लेकर 20000(Exchange offer) तक सेविंग केर सकते हैं।