Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा अभियान की शुरुवात आज 13 अगस्त से शुरू हो गई है जो 15 अगस्त तक चलेगी,इसके लिए आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भी भरना पडेगा । सिर्फ घर पर तिरंगा फहराने से आप अभियान का हिस्सा नहीं बन सकते । आपको इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना भी जरुरी है।

The revised Flag Code of India allows individuals to hoist the National Flag in their homes even at night. One has to ensure that the flagpole is really high & the flag is kept well-illuminated. (1/2)#AmritMahotsav #HarGharTiranga #MomentsWithTiranga #MainBharatHoon #IndiaAt75 pic.twitter.com/uDwZtJ0rsg
— Amrit Mahotsav (@AmritMahotsav) August 11, 2022
How to be a part of Har Ghar Tiranga Movement on 75th Independence day of India?

अगर आप आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के लिए “हर घर तिरंगा” का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं-
- घर या ऑफिस की छत पर तिरंगा फहराने से पहले आपको Har Ghar Tiranga की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहाँ आपको कई ऑप्शन दिखेंगे जिसमे होम पेज के ऑप्शन PIN A Flag पर क्लिक करना होगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी जिस पर आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर भरना होगा।
- इसके बाद आपको लोकेशन सर्विस को अनुमति देना होगा।
- अब आपको अपने लोकेशन(घर या ऑफिस की छत ) पर एक डिजिटल फ्लैग पिन करना होगा।
#HarGharTiranga अभियान के लिये देश के हर प्रांत और राज्य के लोग ले रहे हैं शपथ, कि इस 13 से 15 अगस्त वो अपने घर पर तिरंगा फहरायेंगे, और इस देशव्यापी अभियान को सफल बनायेंगे।#AmritMahotsav #MainBharatHoon #MomentsWithTiranga pic.twitter.com/t4xBt3OiMe
— Amrit Mahotsav (@AmritMahotsav) August 12, 2022
GMAIL Account से भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन:
अगर आप मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन नहीं करना चाहते तो आप अपने गूगल अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं। यहाँ से आपको Location Access देना होगा। लोकेशन एक्सेस देने के बाद आपको PIN A Flag In Your Location पर क्लिक करना होगा। साथ ही लोकेशन पर Virtual Flag को जगह दे सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के बाद सेल्फी भी अपलोड कर सकते हैं।
Get featured in Digital Tiranga Art by uploading a selfie with a flag
आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होने के लिए आप डिजिटल तिरंगा पिन करने के लिए तिरंगे के साथ सेल्फी भी अपलोड कर सकते हैं।
अभी तक कुल 44736678 झंडे नागरिकों द्वारा लगाए गए हैं। साथ ही 23101838 सेल्फी पूरे भारत से आधिकारिक हर घर तिरंगा पोर्टल पर प्राप्त हुई है। आप ध्वज के साथ एक सेल्फी अपलोड करके डिजिटल तिरंगा Art में featured हो सकते हैं
Har Ghar Tiranga: सेल्फी अपलोड करने का तरीका
- Har Ghar Tiranga official Website पर ही आपको Upload Selfie का ऑप्शन दिखेगा
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी स्टोरेज ओपन हो जाएगी।
- यहाँ से आप जिस तस्वीर को अपलोड करना चाहते हैं उसे अपलोड कर सकते हैं या बेहतरीन सेल्फी भी अपलोड कर सकते हैं।
Important Links
हर घर तिरंगा Official Portal | visit here |
Frequently Asked Questions (FAQs) about the Indian National Flag | Read Here |
हर घर तिरंगा से जुड़े अपनी राय या सवाल आप कमेंट बॉक्स के हम से शेयर कर सकते हैं।