IBPS RRB Clerk Prelims 2022: IBPS ने अगस्त के पहले व् दूसरे सप्ताह में RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा संपन्न करवाई जिसमे बड़ी संख्या में योग्य उम्मीदवारों ने भाग लिया।अब इन उम्मीदवारों को रिजल्ट का बेशब्री से इंतज़ार था। आज IBPS क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट घोसित केर दिया गया है। सभी कैंडिडेट्स ibps.in पर जाके अपना रिजल्ट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
IBPS Official Portal | Visit Here |
IBPS RRB Clerk Prelims Result Direct link | Visit here |
IBPS RRB Clerk Result 2022:
इस साल IBPS clerk की प्रारंभिक परीक्षा अगस्त महीने की 7 ,13 और 14 अगस्त को हुई थी। अब इन उम्मीदवारों को रिजल्ट का बेशब्री से इंतज़ार है। IBPS rrb क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा qualify करने वाले उम्मदवारो को IBPS rrb मैन्स देने का मौका मिलेगा।IBPS जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा।
ऐसे देखे रिजल्ट:
Result can be downloaded by following method .
- सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएँ।
- अब होम पेज पर दिए”Click here to view your online preliminary examination for IBPS RRB Clerk” टैब पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा।
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर,जन्म तिथि या पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- IBPS Clerk Prelims Result 2022 डाउनलोड कर ले और भविष्य के लिए इसे संभाल कर रख लीजिये।
IBPS RRB Clerk Prelims Result 2022 से रिलेटेड आप की राय या सुझाव आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक(Team Loktantranow) पंहुचा सकते हैं।