Indian Economy: भारत के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आयी है ,की अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भारत ने ब्रिटैन को पीछे छोड़ दिया है ,और ग्लोबल इकोनॉमी में 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है ।
- United States (GDP: 22.49 trillion)
- China (GDP: 16.4 trillion)
- Japan: (GDP: 5.27 trillion)
- Germany: (GDP: 4.30 trillion)
- India: (GDP: 3.21 trillion)
- United Kingdom: (GDP: 3.2 trillion)
- France: (GDP: 2.78 trillion)
- Italy: (GDP: 2.07 trillion)
- Brazil: (GDP: 1.87 trillion)
- Canada: (GDP: 1.71 trillion)
Delhi | We’ve exceeded UK in GDP figures in 2022. By 2027, we’ll be much higher than them in terms of economic performance. UK’s economy is shrinking, India’s is booming: Dr Charan Singh, Economist, on India overtaking UK & becoming 5th largest economy in the world pic.twitter.com/5IVoJXWHCs
— ANI (@ANI) September 3, 2022
Indian Economy:
भारत के लिए आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबर है । भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की 5 वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गई है । भारत ने ब्रिटेन को पीछे धकेलकर यह मुकाम हासिल किया है । ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को जहाँ कई मुश्किलों के दौर से गुजरना पड़ रहा है । वहीँ भारत दुनिया में तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी के रूप में उभरा है, इसके आगे अब अमेरिका,चीन ,जापान और जर्मनी हैं।
दस सालों में 11 वीं से 5 वीं इकोनॉमी बना भारत:
भारत ने पिछले 10 सालों में शानदार आर्थिक विकास दर हासिल की है ।एक दशक पहले भारतीय अर्थव्यवस्था की रैंकिंग में 11 वें नंबर पर थी, जो अब 5 वें नंबर पर आ गया है। अब ब्रिटेन 6th स्थान पर खिसक गया है।
India is likely to get the tag of the 3rd largest economy in 2029, a movement of 7 places upwards since 2014 when India was ranked 10th, stated Research Report from the State Bank of India’s Economic Research Department pic.twitter.com/MmaAv6kCHk
— ANI (@ANI) September 3, 2022
SBI के आर्थिक अनुसंधान विभाग की शोध रिपोर्ट में कहा गया है की भारत को 2029 में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का टैग मिलने की संभावना है, 2014 के बाद से 7 स्थान ऊपर की ओर एक आंदोलन, जब भारत 10 वें स्थान पर था।
भारत की अर्थब्यवस्था का साइज : Size of Indian Economy
डॉलर एक्सचेंज रेट के हिसाब से भारतीय इकोनॉमी का साइज बढ़कर मार्च तिमाही में 854.7अरब डॉलर पर आ गया है ।जबकि इसी आधार पर ब्रिटेन की इकोनॉमी 816 अरब डॉलर थी ।वित्त वर्ष 2021 के आखरी तीन महीनो में भारत ,ब्रिटेन से आगे निकला है ।इस वित्त वर्ष में भी भारतीय इकॉनमी के 7 % की दर से आगे बढ़ने का प्रावधान है।
पहली तिमाही में GDP में शानदार बढ़त:
वित्त वर्ष 2022 -23 में भारत की आर्थिक विकास 13.5% की दर से बढ़ी है। वहीँ ब्रिटेन में बढ़ी हुई महगांई और मंदी का जोखिम इसे पीछे धकेल रहा है।2019 में भी भारतीय इकोनॉमी 5th सबसे बड़ी इकोनॉमी बनी थी।
भारत की इस उपलब्धि से रिलेटेड आप की राय या सुझाव आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक(Team Loktantranow) पंहुचा सकते हैं।