IOS 16: Apple iPhone 14 series के बाद iOS 16 की लॉन्चिंग की तैयारी में हैं, 12 सितम्बर 2022 को यह iOS 16 रिलीज़ किया जायेगा । हाल ही मेंएप्पल ने iPhone 14 सीरीज के स्मार्ट फ़ोन लांच किये । इन सभी प्रोडक्ट्स के साथ एप्पल ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 16 के रिलीज़ की घोषणा कर दी । 12 सितम्बर 2022 को एप्पल का यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम लांच हो जायेगा । 12 सितम्बर से iPhone यूजर्स इस ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं । नया अपडेट डाउनलोड होने के पश्चात् iPhone यूजर्स, iOS को अपडेट करना होगा । इसके बाद आप इसके नए फीचर्स को अपने स्मार्ट फ़ोन में यूज कर सकते हैं ।
Apple India official Portal | Visit Here |
New Features of IOS 16:
iOS 16 के कुछ खाश फीचर्स इस प्रकार हैं
Custom Lock Screen:
एप्पल iOS 16 में यूज़र अपने आईफोन की लॉकस्क्रीन को कस्टमाइज़ कर सकते हैं । यहाँ पर लॉन्ग प्रेस करके विजेट जोड़ सकते हैं । डेट और टाइम का स्टाइल बदल सकते हैं, वेदर के साथ बदलने वाला आटोमेटिक वाल पेपर लगा सकते हैं । यूज़र्स कई सारी कस्टम लॉक स्क्रीन्स भी बना सकते हैं । इन्हे आसानी से स्विच कर सकते हैं । इसके साथ ही लॉक स्क्रीन का लुक भी बदल गया है । अब नोटिफिकेशन बॉटम पर शिफ्ट कर दिए गए हैं, ताकि लॉकस्क्रीन का लुक ख़राब न हो ।
Visual Look Up:
एप्पल iOS 16 में Visual Look Up फीचर जोड़ा गया है । इसकी मदद से यूजर्स किसी भी पिक्चर में मौजूद सुभ्जेक्ट को बैकग्राउंड से एक टैप के जरिये अलग कर सकते हैं । फिर इसे मैसेज जैसे एप्प्स के जरिये दूसरों को भेज सकते हैं । यह फीचर पिक्चर में जानवरों से लेकर पक्षी ,कीड़े और स्टेचू को भी पहचान सकता है ।
Live Text:
Live Text फीचर की मदद से आपका फोन अब पिक्चर के साथ वीडियो में भी टेक्स्ट को कर कॉपी या ट्रांसलेट कर सकता है । यूज़र्स इस फीचर की मदद से रियल टाइम में करेंसी भी कन्वर्ट कर सकते हैं ।
iCloud Shared Library:
इसकी मदद से यूज़र परिवार के बीच फोटो को आसानी से शेयर कर सकते हैं । iCloud में यूज़र शेयर एल्बम बना सकते हैं । जहाँ एक साथ 6 लोग जुड़ सकते हैं । आप यहाँ अपने नए व् पुराने फोटो शेयर कर सकते हैं और दूसरों के शेयर किये फोटो भी देख सकते हैं ।
IOS 16 से रिलेटेड आप की राय या सुझाव आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक(Team Loktantranow) पंहुचा सकते हैं।