JAC 11th result 2022: झारखण्ड बोर्ड के 11th क्लास के बच्चों के लिए खुस खबरी है क्योंकि झारखण्ड बोर्ड ने 11th का रिजल्ट जारी कर दिया है । झारखण्ड बोर्ड 11th का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट jacresults.com पर देखा जा सकता है। इससे पहले आधिकारिक पोर्टल पे JAC Class 9th Result और JAC Class 8th Result 2022 जारी किये जा चुके हैं।
JAC Class 11th Result 2022 Direct Link | Visit here |
Official Portal For JAC Result | https://www.jacresults.com/ or Visit Here |
JAC 11th result 2022:
झारखण्ड बोर्ड का 11th क्लास का रिजल्ट 1 सितम्बर 2022 को जारी कर दिया गया है झारखण्ड बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करने के बाद जल्द ही 9 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है ।छात्र ध्यान दे की उनको अपना रिजल्ट देखने के लिए उन्हें रोल नंबर व् रोल कोड की जरुरत पड़ेगी । इस बार कक्षा 9 का पासिंग परसेंटेज 92.27 % रहा और कुल4.72लाख छात्र पास हुए । जिसमे लड़कियों ने लड़को को पछाड़ दिया है झारखण्ड एकेडमिक कॉउंसिल (जैक )इसकी तैयारियों में लगा हुआ था । जैक 11th वीं का परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर देख सकते हैं । 11th वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने पर छात्र अपने मनचाहे स्कूल में 12th वीं में दाखिला ले सकते हैं ।
झारखण्ड बोर्ड का 11th क्लास का रिजल्ट 2022 Direct Link:
ऐसे करें जैक 11th रिजल्ट चेक
- सबसे पहले स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट jacresults.com पर जाएँ ।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर स्टूडेंट्स JAC Class 11 Result लिंक पर क्लिक करें ।
- JAC Result page आपकी स्क्रीन पर आएगा ।

- अपना रोल नंबर और अन्य प्रविष्टियां भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
- इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा ।
- अब रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल कर आगे की कार्यवाही के लिए सुरक्षित रख लें ।
इस बार झारखण्ड बोर्ड की 9th की परीक्षा में कुल 4.8 लाख छात्रों ने भाग लिया था । जिसमे से केवल 4.72 लाख छात्रों ने ही सफलता प्राप्त की ।
JAC Class 11th Result 2022 से रिलेटेड आप की राय या सुझाव आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक(Team Loktantranow) पंहुचा सकते हैं।