JEE Advance Answer Key 2022: जेईई एडवांस परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (IIT )द्वारा विभिन्न स्ट्रीम्स के कोर्सों में प्रवेश के लिए ली जाती है । एक कैंडिडेट एक साल में एक बार,अधिकतम 2 बार लगातार 2 सालों में JEE एडवांस की परीक्षा दे सकता है । यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट(CBT ) के माध्यम से ली जाती है । अब इस परीक्षा की आंसर की 3 सितम्बर को जारी की जाएगी।
JEE एडवांस आंसर key official Portal | Visit Here |
जेईई एडवांस परीक्षा
इस बार यह परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान बॉम्बे द्वारा 2022, 28 अगस्त को हुई थी । JEE Advance Exam पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक व पेपर 2 दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित हुई थी। परीक्षा के सफल आयोजन के पश्चात दोनों पेपरों के प्रश्न पत्र ऑफिसियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दिए हैं। अब इस परीक्षा की आंसर की 3 सितम्बर को जारी की जाएगी।
इससे पहले JEE Advance Admit Card 23 से 28 August तक ऑफिसियल पोर्टल पर उपलब्ध थे।
How to View/ Download JEE Advance Answer key 2022:
JEE एडवांस आंसर key डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करें –
- सबसे पहले की JEE Advance आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएँ।
- अब होम पेज पर JEE Advance Answer key लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपनी लॉगिन डिटेल्स सबमिट करें।
- Answer key स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- इसके बाद Answer key को डाउनलोड करके ,इसका प्रिंटआउट निकालकर अगले चरण के लिए रख दे।
JEE एडवांस Answer key 2022 से रिलेटेड आप की राय या सुझाव आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक(Team Loktantranow) पंहुचा सकते हैं।