JioMart: ईशा अम्बानी ने AGM 2022 में जिओमार्ट के विस्तार करने की योजना करने के बारे में ज़िक्र किया था । इसी कड़ी में रिलायंस रिटेल 1 साल में 2500 नए स्टोर खोलने की तैयारी भी कर रही है । जिससे कस्टमर को ग्रोसरी आइटम्स ऑनलाइन उपलब्ध मिलेंगे ।
JioMart Official Portal | Visit Here |
JioMart:
ईशा अम्बानी ने AGM 2022 में जिओमार्ट के विस्तार करने की योजना करने के बारे में ज़िक्र किया था । इसी कड़ी में रिलायंस रिटेल 1 साल में 2500 नए स्टोर खोलने की तैयारी भी कर रही है । जिससे कस्टमर को ग्रोसरी आइटम्स ऑनलाइन उपलब्ध मिलेंगे । रिलायंस इंडस्ट्रीज अब टेलीकॉम के साथ साथ रिटेल मार्केट में उतर गई है ।
हाल ही में रिलायंस ने अपनी जनरल एनुअल मीटिंग 2022 में 5G को लेकर घोषणा की । साथ ही कंपनी का ध्यान रिटेल मार्किट की और भी है । इसी कड़ी में जिओ ने व्हाट्सअप के जरिये जिओमार्ट से शॉपिंग करने की सुविधा दी है । अब आप WhatsApp चैट के ज़रिये आटा ,दाल ,चावल, और ग्रोसरी आदि का सामान खरीद सकते हैं ।
रिटेल कारोबार बढ़ाएगा रिलायंस:
रिलायंस की 2022 में हुई एनुअल जनरल मीटिंग में ईशा अम्बानी का परिचय रिलायंस रिटेल के मुखिया के तोर पर किया गया था । इसी के बाद से सम्भावनाये जताई जा रही थी की रिलायंस रिटेल कारोबार पर ध्यान बढ़ाने वाली है । AGM 2022 में ईशा अम्बानी ने जिओमार्ट को विस्तार करने की योजना का ज़िक्र किया था । वही रिलायंस रिटेल 1 साल में देशभर में 2500 नए स्टोर खोलने की तैयारी में है ।
व्हाट्सप्प पर सामान मगाने का तरीका : JioMart
- व्हाट्सप्प के द्वारा ग्रोसरी मँगाने के लिए आपको जिओमार्ट के व्हाट्सप्प नंबर (+917977079770 )को सेव करके इस पर Hi का मैसेज भेजना है ।
- इसके बाद चैट बॉक्स के रिप्लाई में कई केटेगरी ऑप्शन दिखाई दिखेंगे ।
- अब आपको अपनी केटेगरी को चुनना है और उसमे से ग्रोसरी आइटम को ऐड करना है ।
- अब आप ग्रोसरी आइटम्स को आर्डर कर सकते हैं और व्हाट्सप्प की मदद से पेमेंट भी कर सकते हैं।
JioMart से रिलेटेड आप की राय या सुझाव आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक(Team Loktantranow) पंहुचा सकते हैं।