Nasal vaccine For Covid-19 Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया की भारत बायोटेक द्वारा कोरोना के लिए बनाई गई देश की पहली नेजल वैक्सीन को ड्रग कन्ट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया ने आपातकालीन उपयोग के लिये मंजूरी दे दी है।
Bharat Biotech-made iNCOVACC becomes world's first intranasal COVID vaccine to get EUA
— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2022
Read @ANI Story |https://t.co/gyyJBEFgLJ#BharatBiotech #iNCOVACC #IntranasalVaccine #COVID19 pic.twitter.com/1dfpeNClKM
Nasal vaccine For Covid-19:
कोरोना महामारी के खिलाफ देश को एक बड़ी सफलता मिली है देश की पहली नेजल वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया की भारत बायोटेक द्वारा कोरोना के लिए बनाई गई देश की पहली नेजल वैक्सीन को ड्रग कन्ट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया ने आपातकालीन उपयोग के लिये मंजूरी दे दी है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस पर ख़ुशी जताई अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके लिखा की” COVID-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई मेंबड़ा कदम!भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन द्वारा कोरोना महामारी के खिलाफ आपातकालीन स्तिथि में प्रतिबंधित उपयोग के लिए 18 +आयु वर्ग के लिए प्राथमिक टीकाकरण के लिए मंजूरी मिल गई है ।
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा की यह कदम महामारी के खिलाफ हमारी सामूहिक लड़ाई को और मजबूत करेगा । भारत ने प्रधान मंत्री के नेतृत्व में कोविड 19 की लड़ाई में अपने विज्ञानं,अनुसन्धान एवं विकास और मानव संसाधनों का इस्तेमाल किया गया है ।
नेजल वैक्सीन का काम करने का तरीका: नेजल स्प्रे वैक्सीन को इंजेक्शन के बजाय नाक से दिया जाता है, जो की नक् के अंदरूनी हिस्सों में इम्यून तैयार करती है । इसे कारगर इसलिए माना जाता है क्योंकि कोरोना समेत हवा से फैलने वाली अधिकांश बीमारियों के संक्रमण का रुट प्रमुख नाक से ही होता है । इसके अंदरूनी हिस्सों में इम्युनिटी तैयार होने से ऐसे बीमारियों को रोकने में ज्यादा असरदार होती है ।
नेजल वैक्सीन के फायदे:
- इंजेक्शन से छुटकारा
- नाक के अंदरूनी हिस्सों में इम्यून तैयार होने से सांस से संक्रमण का खतरा घटेगा
- इंजेक्शन से छुटकारा होने के कारण हैल्थवर्कर्स को ट्रेनिंग की जरुरत नहीं
- बच्चों का टीकाकरण आसान होगा
- उत्पादन आसान होने से दुनियाभर में डिमांड के अनुरूप उत्पादन और सप्लाई संभव
Nasal vaccine For Covid-19 से रिलेटेड आप की राय या सुझाव आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक(Team Loktantranow) पंहुचा सकते हैं।