Neeraj Chopra wins the Lausanne Diamond League 2022: Tokyo Olympics gold medalist नीरज चोपड़ा लुसाने डायमंड लीग 2022 जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं । नीरज चोपड़ा के द्वारा फेंके गए अपने पहले थ्रो 89.08m के साथ लुसाने डायमंड लीग अपने नाम की।
Tokyo Olympics gold medallist Neeraj Chopra becomes the first Indian to clinch the Lausanne Diamond League with a best throw of 89.08m.
— ANI (@ANI) August 27, 2022
(File photo) pic.twitter.com/tNX3HA1Zvk
Neeraj Chopra wins the Lausanne Diamond League 2022
#Proud #IndianArmy congratulates Olympics Gold Medallist Subedar @Neeraj_chopra1 on becoming the first Indian to clinch the Lausanne Diamond League with a best throw of 89.08m and qualify for the finals of Diamond League at #Zurich. #IndianArmy pic.twitter.com/RSOfZbGN3x
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) August 27, 2022
भाला फ़ेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने वाले ओलम्पियन नीरज चोपड़ा ने एक और इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा लुसाने डायमंड लीग 2022 जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। नीरज चोपड़ा के द्वारा फेंके गए अपने पहले थ्रो 89.08m के साथ लुसाने डायमंड लीग अपने नाम की। अभी कुछ समय पहले नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैंपियंस में रजत पदक दिलाया था। अंजू बॉबी जॉर्ज (2003 )के बाद ऐसा करने वाले वे दूसरे एथलीट बने हैं।फाइनल में नीरज चोपड़ा के द्वारा 88.13m दूर तक भाला फ़ेंक कर रजत पदक अपने नाम किया था।
First @Diamond_League win✅
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 27, 2022
Great night at @athletissima in Lausanne and happy to receive so much support from the stands. 🙏🏽
Next stop ➡️ @WeltklasseZH pic.twitter.com/ZaT7TRUl8Y
कामनवेल्थ गेम्स में नहीं हुए थे शामिल:
2018 कामनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मैडल अपने नाम करने वाले नीरज चोपड़ा चोट की वजह से 2022 कामनवेल्थ गेम्स में भाग नहीं ले पाए । वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फ़ेंक प्रतियोगिता के फाइनल के दौरान नीरज चोपड़ा को चोट लगी थी । फाइनल में नीरज अपनी जांघ पर पट्टी लपेटते भी नजर आये थे ।
नीरज चोपड़ा की इस जीत पर हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करके लिखा की “देश के गौरव और हरियाणा के बेटे नीरज चोपड़ा को 89.08 मीटर थ्रो के साथ लुसाने डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बनने पर ढेरों शुभकामनायें । मुझे ख़ुशी है की हरियाणा के खिलाड़ी खेल जगत में भारत का सिर पूरे विश्व में ऊँचा कर रहे हैं ।
देश के गौरव और हरियाणा के बेटे @Neeraj_chopra1 को 89.08 मीटर थ्रो के साथ लुसाने डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बनने पर ढेरों शुभकामनाएँ।
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 27, 2022
मुझे ख़ुशी है कि हरियाणा के खिलाड़ी खेल जगत में भारत का सिर पूरे विश्व में ऊँचा कर रहे है। pic.twitter.com/Vom3rohCUh
Neeraj Chopra wins the Lausanne Diamond League से रिलेटेड आप की राय या सुझाव आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक(Team Loktantranow) पंहुचा सकते हैं।