NEET UG 2022 Exam Result Update 2022: नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट अगस्त के तीसरे हफ्ते तक आने की उम्मीद है।पहले उत्तर कुंजी जारी की जाएगी।छात्र अपना परीक्षा परिणाम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।नीट 2022 परीक्षा का परिणाम कब तक आयेगा इसके बारे में आधिकारिक वेबसाइट पर जानकरी दी जाएगी।
NEET UG Exam 2022 परीक्षा जुलाई में आयोजित की गई थी, उसके बाद से ही स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। वही रिपोर्ट्स के मुताबिक NTA Exam Result अगस्त के तीसरे हफ्ते में जारी कर सकता है।NEET UG रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया जायेगा।रिजल्ट से पहले आंसर की जारी होंगी।स्टूडेंट्स को रिजल्ट के लिए अभी कुछ और दिन इंतज़ार करना पड़ सकता है।
Important links
NEET UG 2022 Exam Result Official Portal | Visit Here |
Read Information Bulletin | Read Here |
NEET UG 2022 Exam appeared students:
नीट यूजी 2022 की परीक्षा 17 जुलाई को हुई थी और परीक्षा के लिए कुल 18.72 लाख स्टूडेंट्स ने पंजीकरण किया था। यह परीक्षा भारत के 497 शहरों और विदेशों के 14 शहरों के 3570 केंद्रों पर आयाजित किया गया था।नीट यूजी परीक्षा में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स जयपुर से (52,351) और सबसे कम सिक्किम (105) से थे।
विदेशी छात्रों की बात करे तो दुबई में से सबसे ज्यादा (646) और थाईलैंड में न्यूनतम (6) थे। नीट की परीक्षा देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जाति है। इस एग्जाम का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) करती है।
नीट परीक्षा से इन कोर्स में मिलता है एडमिशन :
नीट यूजी परीक्षा में पास होने पर स्टूडेंट्स को MBBS के आलावा अन्य मेडिकल कोर्स जैसे आयुष कोर्स,BDS और BSc. Nursing में एडमिशन मिलता है। जैसे ही NEET UG Exam result (आधिकारिक अधिसूचना) 2022 का परिणाम आएगा, हम आपको अपडेट कर देंगे।
नीट यूजी परीक्षा परिणाम को लेकर आपका सुझाव हो तो, आप हम से कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं।