Noida Twin Tower Demolition: देश की सबसे ऊँची ईमारत नॉएडा के सुपरटेक ट्विन टावर्स को ध्वस्त करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 28 अगस्त को ट्रैफिक को भी डाइवर्ट कर दिया जायेगा। कई रास्ते गूगल मैप पर बंद कर दिए जायेंगे जिससे उन जगहों पर ट्रैफिक की आवाजाही रुक जाएगी।
The arrangements for demolition of Supertech twin towers are being done. A test will be performed tomorrow, April 10th to check effectiveness of demolition material. People staying in nearby locations will be moved and traffic will be diverted: Ranvijay Singh, ACP Noida (09.04) pic.twitter.com/oIiBzpGp7P
— ANI (@ANI) April 10, 2022
टीम ध्वस्तीकरण के दिन अर्थात 28 अगस्त को हाई स्पीड कैमरे ,थर्मल कैमरे और अन्य हाई टेक मशीनों से टावर की निगरानी की जाएगी।टावर को गिराने की तैयारियों के साथ साथ ट्रैफिक डायवर्सन प्लान पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है।
SC extends deadline till Aug 28 for demolition of Supertech's 40-storey twin-towers in Noida
— ANI Digital (@ani_digital) May 17, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/bgqHVK8pH7#SupremeCourt #Supertech #TwinTower pic.twitter.com/NlGZFzLNBh
Noida Twin Tower Demolition: कई जगहों पर डाइवर्ट रहेगा ट्रैफिक
जानकारी के मुताबिक पता चला है की पुलिस ने ट्रैफिक डाइवर्ट करने की पूरी तैयारी कर ली है। जब ट्विन टावर ध्वस्त किया जायेगा तो कई रस्ते गूगल मैप पर बंद कर दिए जायेंगे जिससे उन रास्तों पर ट्रैफिक की आवाजाही रुक जाएगी।लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।
ऐसा रहेगा रुट डायवर्सन:
- एटीए एस तिराहा से गेझा फल सब्जी मंडी तक मार्ग.
- एल्डिको चौक से सेक्टर 108 की और डबल मार्ग व् सर्विस रोड.
- श्रमिक कुँज चौक से सेक्टर 92 रतिराम चौक तक डबल मार्ग.
- श्रमिक कुँज चौक से सेक्टर 132 की और फरीदाबाद फ्लाई ओवर.
- सेक्टर 128 से श्रमिक कुँज चौक तक फरीदाबाद फ्लाई ओवर.
Process of Demolition:
UP | Chetan Dutta, who will press the button that will demolish Supertech Twin Towers in Sector 93A, Noida on Aug 28th, says "It's a simple process; we generate current from dynamo & then press the button which will ignite the detonators in all shock tubes within 9 secs." (25.08) pic.twitter.com/yypgab8wSb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 25, 2022
देश की सबसे ऊँची ईमारत जो की सुपरटेक ट्विन टावर्स के बारे में जानी जाती है उनको गिराने के आदेश जारी हो चुके हैं। ट्विन टावर को गिराने वाले बटन को दबाने वाले चेतन दत्ता ने बताया की यह एक सरल प्रक्रिया है ;हम डायनमो से करंट उत्पन्न करते हैं और फिर बटन दबाते हैं जो सभी शॉक ट्यूबों में डेटोनेटर को प्रज्वलित करेगा।हम ईमारत से 50 से 70 मीटर दूर रहेंगे ।हमें पूरा यकीन है की ईमारत पूरी तरीके से ढह जाएगी और कोई खतरा भी नहीं होगा। उन्होंने यह भी बताया की ब्लास्टिंग क्षेत्र को लोहे की जाली की चार परतो से ढाका हुआ है इससे कोई मलबा नहीं उड़ेगा लेकिन धूल उड़ सकती है।
Noida Twin Tower Demolition 2022 से रिलेटेड आप की राय या सुझाव आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक(Team Loktantranow) पंहुचा सकते हैं।