Best Budget Smartphone POCO M5: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी POCO ने अपने नए स्मार्टफोन POCO M5 को भारत में लांच कर दिया है । POCO M5 के 4 GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज की कीमत 12 ,499 रुपये और 6 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये होगी ।
फ़ोन 6.58 की फुल HD प्लस और एलसीडी डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सेल के प्राइमरी लेंस के साथ पेश किया गया है । फ़ोन की बैटरी 5000 mAh और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है । आइये RS12,499 वाले इस फोन के बारे में और जानते हैं ।
POCO M5 Official Portal | Visit Here |
Flipkart Buy Link | Visit Here |
Best Budget Smartphone POCO M5 Design:
POCO M5 का बैक पैनल लेदर टेक्चर के साथ आता है ।यह फोन को स्लिप नहीं होने देता । POCO M5 तीन कलरों ब्लैक ,ब्लू एवं येलो कलरों में खरीदा जा सकेगा । बैक पैनल प्लास्टिक और ग्लास का बना है । फोन के साथ बॉक्स में 22.5 वाट का चार्जर,टाइप सी केबल ,सिलिकॉन कवर मिलेगा । फोन का कुल वजन 201ग्राम है ।
Specification of POCO M5:
इसमें 6.58 इंच की आईपीएस फुल डिसप्ले मिलती है । डिस्प्ले के साथ साथ गोर्रिला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी है। इसमें 3 रियर कैमरे हैं । जिनमे प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सेल का आइसोसेल जेएन 1 है । दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सेल पोट्रैट और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो सेंसर है । मैक्रो लेंस से आप वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकेंगे ।
इसमें मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है । जिसे इस सेगमेंट में 4G के लिए सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर माना जा रहा है । इसमें 6 GB तक LPDDR4X रैम और 128 GB तक की UFS2.2 स्टोरेज मिलती है । इसमें 2 GB वर्चुअल रैम भी है । इस फ़ोन में MIUI 13.04 मिलता है , जोकि एंड्राइड 12 पर आधारित है ।
बैटरी लाइफ:
इसमें 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है । जिसके साथ 18 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जबकि बॉक्स में 22.5 वाट का चार्जिंग एडोप्टर मिला है । कनेक्टिविटी के लिए इसमें WIFI ,ब्लूटूथ V5 , GPS /A-GPS, 3.5mm हेडफोन जैक,4 G और हाई रेज ऑडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इस फ़ोन से रिलेटेड आप की राय या सुझाव आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक(Team Loktantranow) पंहुचा सकते हैं।