Salaar release date Confirmed: बाहुबली सुपरस्टार Prabhas की नई मूवी Salaar की रिलीज़ डेट कन्फर्म हो गयी है। Salaar अगले साल 28 सितम्बर को रिलीज़ होगी।सुपरहिट फिल्म बाहुबली के एक्टर Prabhas , Salaar Movie में लीड रोल में नज़र आने वाले हैं।आपको बता दें सालार एक धमाकेदार एक्शन मूवी होगी।
‘𝐑𝐄𝐁𝐄𝐋’𝐋𝐈𝐍𝐆 𝐖𝐎𝐑𝐋𝐃𝐖𝐈𝐃𝐄 𝐎𝐍 𝐒𝐄𝐏 𝟐𝟖, 𝟐𝟎𝟐𝟑.#Salaar #TheEraOfSalaarBegins#Prabhas @prashanth_neel @VKiragandur @hombalefilms @shrutihaasan @PrithviOfficial @IamJagguBhai @sriyareddy @bhuvangowda84 @RaviBasrur @shivakumarart @anbariv @SalaarTheSaga pic.twitter.com/8vriMflG84
— Salaar (@SalaarTheSaga) August 15, 2022
Salaar Film :फिल्म की प्रमुख बातें

Movie Name | Salaar The Saga |
Actors | Prabhas, Shruti Hasan, Prithavi Raj etc |
Director | Prashanth Neel |
Release Date | 28 September 2023 |
genre | Action |
सालार मूवी को Prashanth Neel ने लिखा है और वो ही इस मूवी को डायरेक्ट भी करेंगे। आपको बता दें Prashanth Neel ही में KGF Chapter 2 को डायरेक्ट किया था जो की सुपरहिट साबित हुयी। इससे पहले भी प्रशांत नील KGF Chapter 1 और Ugram जैसे सुपरहिट एक्शन फिल्मो को डायरेक्ट कर चुके हैं।
फिम्ल में Prabhas (बाहुबली स्टार ) लीड रोल में दिखाई देंगे। उनके (Prabhas ) के ऑपोसिट में एक्ट्रेस Shruti Hasan होंगी। सोमवार को मूवी Salaar का पोस्टर जारी कर दिया गया था। एक्शन मूवीज को पसंद करने वाले फैंस को फिम्ल का पोस्टर बहुत पसंद आ रहा है।
Bollywood Movies के बॉयकॉट के बीच में KGF 2 और RRR जैसी मूवीज की सफलता दिखाता है की मूवी अगर अच्छी हो तो दर्शक मूवी को प्यार देते हैं।आपको बता दें सालार मूवी का पोस्टर कल डायरेक्टर Prashant Neel ने 76 वें independence Day के मोके पर रिलीज़ किया।
फिल्म पोस्टर में Prabhas का ऐंग्री लुक नज़र आ रहा है ,और वो हाथो में तलवार पकड़े हुए हैं।