T20 World Cup 2022: ICC T20 वर्ल्ड कप2022 , 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 तक ऑस्ट्रेलिया में होगा । ICC T20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है । रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में T 20 विश्व कप 2022 खेलने जायेगी । चोट की वजह से रविंद्र जडेजा 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे । रविंद्र जडेजा को एशिया कप के दौरान चोट लगी थी । उनकी सर्जरी हुई है और वह करीब 4 से 5 महीने तक खेल नहीं पाएंगे । उनकी जगह अक्सर पटेल को चुना गया है ।
One title 🏆
— BCCI (@BCCI) September 12, 2022
One goal 🎯
Our squad 💪🏻#TeamIndia | #T20WorldCup pic.twitter.com/Dw9fWinHYQ
T20 World Cup 2022:
ICC T20 वर्ल्ड कप2022 , 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 तक ऑस्ट्रेलिया में होगा । भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने ICC T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान 12 सितम्बर 2022 को कर दिया है । मोहमद शमी और दीपक चहर को नहीं चुना गया है । अतिरिक्त खिलाड़ियों के तोर पर शमी और चाहर को चुना गया है । तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है । श्रेयस अय्यर और रवि बिष्नोई को भी अतिरिक्त खिलाड़ियों के तोर पर चुना गया है ।
15 सदस्यीय टीम में रविंद्र जडेजा का नाम भी नहीं है । वे एशिया कप में हुई इंजरी के कारण टीम से बाहर हैं । जडेजा के स्थान पर अक्सर पटेल को टीम में जगह मिली है । टीम इंडिया के लिए भारतीय टीम में चार बल्लेबाज़,दो विकेट कीपर ,चार आलराउंडर , एक स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है । वहीँ दो तेज गेंदबाज,एक स्पिनर,और एक बल्लेबाज अतिरिक्त के तोर पर होगा ।
T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इस प्रकार है –
रोहित शर्मा (कप्तान),केएल राहुल (उपकप्तान ),विराट कोहली ,सूर्यकुमार यादव ,दीपक हुड्डा,ऋषभ पंत (विकेट कीपर ), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर),हार्दिक पांड्या ,आर आश्विन ,युजवेंद्र चहल ,अक्सर पटेल ,जसप्रीत बुमराह ,भुवनेश्वर कुमार ,हर्षल पटेल ,अर्शदीप सिंह।
अतिरिक्त :मोहम्मद शमी,दीपक चाहर ,श्रेयस अय्यर ,रवि बिश्नोई।
इस से रिलेटेड आप की राय या सुझाव आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक(Team Loktantranow) पंहुचा सकते हैं।