Vice Presidential Election 2022: उपराष्ट्रपति पद के लिए आज मतदान होना है जिसमे सत्तारूढ़ पार्टी ( एनडीए)के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का पलड़ा भारी दिख रहा है। जगदीप धनखड़ को अलग-अलग पार्टियों का समर्थन प्राप्त है ।जगदीप धनखड़ को 67% से अधिक वोट मिलने का अनुमान है। वही दुसरी और विपक्ष की उम्मीदवार मार्गेट अल्वा के साथ में पूरा विपक्ष एकजूट नहीं दिख रहा है।
See Also: [Update]Vice Presidential Election 2022: जगदीप धनखड़ vs मार्गरेट अल्वा ,जाने किसका पलड़ा भारी?
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए केवल आंकड़े: अब तक दोनो सदनो मे 788 सदस्य हैं। बहुमत का आँकड़ा 395 है। बीजेपी के दोनो हाउस में अपने 394 सांसद हैं जो की बीजेपी का 50% वोट है। जबकी एनडीए को मिलाकर यह आँकड़ा 445 सांसदों का हो जाता है। इसके अलावा बीजेपी को अन्य दलो का भी समर्थन मिला है। जबकि विपक्षी दल कांग्रेस की उम्मीदवार मार्गेट अल्वा के साथ में पूरा विपक्ष एकजूट नहीं दिख रहा है। अब देखते हैं किसको कितना वोट मिलेगा।
Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग चल रही है। पीएम मोदी ने वोट करते हुए अपनी एक फोटो ट्वीटर पे शेयर की।
Voted in the 2022 Vice President election. pic.twitter.com/I6bn4MFDu2
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2022