Vice Presidential Election in India 2022 नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव के पूरा होने के बाद अब उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सरगर्मी तेज हो गई है। सत्तारूढ़ दल (एनडीए) के उम्मीदवार श्री जगदीप धनखड़ जी पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। साथ ही भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी पार्टी की उम्मीदवार मार्गट अल्वा ने आज अपना नामांकन दाखिल किया।
Ministers, MPs and leaders from various parties accompanied Shri Jagdeep Dhankhar Ji for the filing of his nomination papers. I am certain that he will be an excellent and inspiring Vice President. @jdhankhar1 pic.twitter.com/BBn62IHKbo
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2022
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त को वोट डाला जाएंगे। और दिन (6 august) चुनाव परिणाम भी घोषित होंगे।
Vice Presidential Election 2022: जगदीप धनखड़ vs मार्गरेट अल्वा
एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार श्री जगदीप धनकड़ ने 18 जुलाई को अपना नामांकन फाइल किया। इस अवसर पे पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित हा, जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजुद रहे।
Shri Jagdeep Dhankhar Ji has excellent knowledge of our Constitution. He is also well-versed with legislative affairs. I am sure that he will be an outstanding Chair in the Rajya Sabha & guide the proceedings of the House with the aim of furthering national progress. @jdhankhar1 pic.twitter.com/Ibfsp1fgDt
— Narendra Modi (@narendramodi) July 16, 2022
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “श्री जगदीप धनखड़ जी को हमारे संविधान का उत्कृष्ट ज्ञान है। वे विधायी मामलों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं। मुझे यकीन है कि वह राज्यसभा में एक उत्कृष्ट अध्यक्ष होंगे और राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे। “
Vice Presidential Election: विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने भी अपना अपना नामांकन दाखिल किया
विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, शिवसेना के संजय राउत और अन्य विपक्षी नेताओं की उपस्थिति में संसद में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
#WATCH | Opposition’s Vice-Presidential candidate Margaret Alva files her nomination papers at Parliament, in the presence of Congress leaders Rahul Gandhi, Mallikarjun Kharge & Adhir Ranjan Chowdhury, NCP chief Sharad Pawar, Shiv Sena’s Sanjay Raut and other Opposition leaders. pic.twitter.com/oHmMvB6ij3
— ANI (@ANI) July 19, 2022