WhatsApp Privacy Feature new Update 2022: WhatsApp युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है और व्हाट्सएप समय समय पर अपने फीचर को भी अपडेट करता रहता है।अभी व्हाट्सएप का एक नया फीचर लाने जा रहा है जो यूजर्स के दिल को खुश कर देगा। इज फीचर का सबी को इंतजार था।
Your privacy deserves more protection.
— WhatsApp (@WhatsApp) August 9, 2022
That’s why we’re excited to announce three 🆕 layers of security to wrap your messages in.
Learn what they do 👇 pic.twitter.com/AmV0YoZcC8
व्हाट्सएप के सभी यूजर्स इस फीचर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थेऔर वह यह है की जब आप व्हाट्सएप ग्रुप से बहार निकलेंगे तो किसी भी यूजर्स को इसके बारे में पता नहीं चलेगा। इसके अलावा फेसबुक कुछ नई सुविधाएं ले रहा है जिसमे आप या भी छुपा कर सकते हैं की आप कब ऑनलाइन थे और व्यू वन्स मैसेज का स्क्रीन शॉर्ट नहीं लिया जा सकेगा।
WhatsApp Privacy Feature new Update 2022: WhatsApp Group से लेफ्ट होने पर किसी को नहीं चलेगा पता
व्हाट्सप्प के नए फीचर्स अपडेट के बारे में बात करते हुए मेटा के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग ने फेसबुक पर लिखा की ” व्हाट्सप्प में कुछ नए प्राइवेसी फीचर्स आएंगे जिसमे आप किसी को भी पता चले बिना बहार हो सकेंगे ,कंट्रोल कर पाएंगे की आपका लास्ट सीन या ऑनलाइन स्टेटस कोन देख सकता है और व्यू वन्स का स्क्रीन शार्ट लेने से रोका जायेगा”।
इसका मतलब कुछ इस प्रकार से है की अगर आपको किसी ने अनजान व्हाट्सप्प ग्रुप में जोड़ दिया है और वह ग्रुप आपके किसी काम का नहीं है तो आप उस ग्रुप को आसानी से छोड़ सकते हैं ,ऐसा करने पर किसी को पता नहीं चलेगा की किस उसेर्स ने ग्रुप को छोड़ा है। इसका फायदा यह है की वह ब्यक्ति आपको दुबारा ग्रुप में नहीं जोड़ पायेगा क्योंकि उसे यह पता नहीं चलेगा की किस व्यक्ति ने ग्रुप छोड़ा है। व्हाट्सप्प के अगले दो फीचर्स की बात करें तो अब व्हाट्सप्प यूजर यह सेट कर पाएंगे की व्हाट्सप्प स्टेटस कोन कोन देख सकेगा जबकि अगर आप व्यू वन्स में कोई मीडिया फाइल भेजेंगे तो उसका स्क्रीन शॉट सामने वाला यूजर नहीं ले पायेगा, बल्कि सिर्फ एक बार ही देख पायेगा।
किसी WhatsApp Group को छोड़ने का तरीका:
अगर आप भी किसी ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप का हिसा है जो आपको परेशान करता है तो आप अब बिना किसी को पता लगे वो ग्रुप लीव कर सकते हैं।इसके लिए आपको आला दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करना है-
- सबसे पहले आपको व्हाट्सप्प में कोई ग्रुप चैट खोलनी होगी जिसे आप छोड़ना चाहते हैं।
- इसके बाद आपको ऊपर तीन डॉट्स पर क्लिक करना है।
- अब आपको यहाँ मोर में जाना है और एग्जिट ग्रुप कर देना है।