World Wrestling Championship 2022: वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता है ।यह पदक इस चैंपियनशिप का दूसरा पदक है ।इससे पहले विनेश फोगाट ने कांस्य पदक जीता था ।
Olympic bronze medallist Bajrang Punia wins his fourth medal at the world championships by defeating Sebastian Rivera of Puerto Rico 11-9 to bag a bronze in the men's 65 Kg weight category at Belgrade.
— ANI (@ANI) September 18, 2022
(file pic) pic.twitter.com/7g85Dp03Y2
World Wrestling Championship 2022:
ओलम्पिक ब्रोंज मैडल विजेता और 2022 कामनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया है । यह वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में भारत की और से दूसरा पदक रहा । इससे पहले महिला विनेश फोगाट ने कांस्य पदक जीता था ।
एक खिलाड़ी का खेल का सफ़र आसान नहीं होता ! ओर मुश्किल तब बड़ जाती है जब उसको कम्पीटीशन के दोरान चोट लग जाए ,तब लगता है जैसे हमारा सफ़र ख़त्म हो गया है लेकिन आप लोगों के प्यार ओर समर्थन ने मुझे हमेशा ऐसी परिस्थिति से निकलने के लिए प्रेरित किया है 🙏🏽❤️ जय हिन्द 🫡 pic.twitter.com/dThhxKQOBE
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) September 19, 2022
बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक के मैच में पुएर्टो रिको के सेबस्टियन रिवेरा को 11 -9 से हरा दिया । इससे पहले बजरंग को क्वाटर फाइनल में यूएसए के जान दिएकोमिहालीस ने हराया था । इसके बाद रेपचेज के जरिये बजरंग कांस्य पदक के मैच में उतरे और जीत हासिल की । पीएम नरेंद्र मोदी ने दोनों खिलाडियों को पदक जीतने पर शुभकामनायें दी हैं ।
बजरंग का वर्ल्ड चैंपियनशिप में रिकॉर्ड:
वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में बजरंग पूनिया का यह चौथा पदक है । बजरंग पूनिया ने 2013 में कांस्य ,2018 में रजत ,2019 में फिर से कांस्य जीता । बजरंग पूनिया इस वैश्विक आयोजन में चार पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय पहलवान है । भारत ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप को 2 कांस्य पदक के साथ समाप्त किया । बजरंग पूनिया से पहले विनेश फोगाट ने महिलाओं के 53 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था ।
विनेश फोगाट ने रचा इतिहास:
Our wrestlers make us proud. Congrats to @Phogat_Vinesh and @BajrangPunia on their Bronze medal wins at the World Wrestling Championships, Belgrade. This is special for both as Vinesh becomes the 1st Indian woman to win 2 medals on this platform and Bajrang wins his 4th medal. pic.twitter.com/atFe4Dbzov
— Narendra Modi (@narendramodi) September 19, 2022
इससे पहले विनेश फोगाट वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियंस में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी । उन्होंने स्वीडन की एमा जोन्ना मालमग्रेन को हराकर 53 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रोंज मैडल अपने नाम किया । विनेश फोगट ने साल 2019 में ब्रोंज मैडल जीता था । उस वर्ष वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट का आयोजन कजाकिस्तान के नूर -सुल्तान में किया गया था ।
इस से रिलेटेड आप की राय या सुझाव आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक(Team Loktantranow) पंहुचा सकते हैं।